शनिवार, 10 जुलाई 2021

मिलावट का दौर

 

हमाम में नंगे हम सभी लोग है
और इंसानियत की दुहाई दिये जा रहे है।
रक्षक आज भक्षक बन बैठे है
जो भेड़ियों की तरह आँखे दिखा रहे है।
यह दौर भी क्या दौर है यारो
हर चीज़ में लोग मिलावट किये जा रहे है।

खुद को शेर समझने वाले लोग
आज जानवरो की तरह पेश आ रहे है।
गर कोई कहदे 'जानवर हो तुम'
यह सुन गुस्से में झल्ला जा रहे है।
यह दौर भी क्या दौर है यारो
हर चीज़ में लोग मिलावट किये जा रहे है।

झूठ का व्यापार करने वाले लोग
बिना डरे सत्य की बलि चढ़ा रहे है।
समाज के पढ़े लिखे संस्कारी लोग
अंधविश्वास में जिये जा रहे है।
यह दौर भी क्या दौर है यारो
हर चीज़ में लोग मिलावट किये जा रहे है।

रिश्ते कच्चे डोर की तरह है
जो मुश्किलों में टूट कर बिखर जा रहे है।
महिलाओं के अधिकारों की बात करने वाले
बेधड़क बिंदास हवस का चूल्हा जला रहे है।
यह दौर भी क्या दौर है यारो
हर चीज़ में लोग मिलावट किये जा रहे है।

होली को पानी की बर्बादी कहने वाले
रेनडांस में थिरक थिरक कर खुशिया मना रहे है।
दीवाली की आतिशबाजी को प्रदूषण बोलने वाले साल के बारहों महीने सिगरेट का धुवा उड़ा रहे है।
यह दौर भी क्या दौर है यारो
हर चीज़ में लोग मिलावट किये जा रहे है।
✍️त्रिभुवन शर्मा।    

बुधवार, 23 जून 2021

टूटता परिवार

 

कई रिश्ते मिले परिवार बना
सुख-दुख का आधार बना।
बड़ो से ही थी घर की छाया
किसी मे न थी कोई माया।
घर एक और रसोई भी एक था
साथ बैठ कर खाना नेक था।
सब मिल जुल कर रहते थे
इसे ही परिवार की एकता कहते थे।
थी अनोखी वो सारी यादें
दादा दादी - नाना नानी की
कहानी वाली रातें।
जिनमे थी संस्कारों वाली बातें।
पहले जैसा अब सब कहाँ रहा
बदलता रहा हर मनभाव यहाँ।
जाने किसकी नज़र लगी
आपसी कलह की हवा चली।
घरों के झगड़े बढ़ते गए
मकानों के भाव चढ़ते गए।
परिवार अलग-थलग होने लगा
बिल्डर का जेब भरने लगा।
गर ऐसा ही आगे चलता रहा
आपसी मनमुटाव बढ़ता रहा।
तो खुशियाँ दो पल की रह जाएगी
आएगी और चली जाएँगी।
टूटता परिवार टूटता जाएगा
मन पूरी तरह से अशांत हो जाएगा।
फिर वह दिन जल्द ही आएगा
जब खुद को हर कोई अकेला पाएगा।
अकेला रहा तो शिकारी के जाल में फस जाएगा
परिवार साथ रहा तो जाल ले उड़ जाएगा।
कहानी बच्चपन की थी बहुत छोटी
पर सबक एकता की थी बहुत मोठी
अभी संभला नही तो फिर संभल न पायेगा
परिवार गर टूटा तो तू भी टूट जाएगा।
✍️त्रिभुवन शर्मा.

"ट्रिंग ट्रिंग" ( कहानी )

 

दोस्तों, परिस्थितियाँ सभी की एक जैसी कभी नहीं होगी। दुख-सुख का मेला हमेशा ही लगा रहेगा। पर आपके अपनों की पहचान दुख में ही होगी। आपको अपना 'परिवार' कहने वाले लोग दुख के समय आपसे मुँह मोड़ लेंगे। इस कहानी में कुछ ऐसा ही आपको देखने को मिलेगा। कहानी का नाम थोड़ा अलग है पर कहानी पढ़ने के बाद आपको लगेगा कि यही नाम इस कहानी के लिए ठीक था।
         कहानी की शुरुवात एक मोबाइल कॉल से होती है।"ट्रिंग ट्रिंग", "ट्रिंग ट्रिंग"। कॉल करनेवाला कहता है,"गुडमार्निंग सर, मैं सुरेश सर बोल रहा हुँ। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते हुए चार महीने हो गए, सर। क्या हम सभी को इस बार सैलरी मिलेगी ?"
"क्यों नहीं मिलेगी ! जरूर मिलेगी ! अगले महीने जैसे जैसे बच्चों की फीस आएगी वैसे हम सारे टीचर्स को सैलरी देते जाएँगे। आप फ़िक्र मत कीजिए।," मैनेजमेंट के शुक्ला सर ने आश्वासक स्वर में उत्तर दिया।
"ठीक है, सर। धन्यवाद। " कह कर टीचर ने फ़ोन रख दिया।
    
     वापस दो महीने बाद सुरेश सर ने शुक्ला
सर को कॉल किया पर शुक्ला सर का जवाब वही था बच्चो की फीस आएगी तो ही सैलरी सभी को दी जाएगी। दिन बीतते गए, महीने आते गए। बहुत से टीचर्स की ज़िंदगी कर्ज में डूबती गई।
  दुकानदार - "नमस्कार सुरेश सर। कैसे हो?"
"ठीक ही हूँ, बस किसी तरह चल रहा है सब, आप सभी के आशीर्वाद से।" सुरेश सर ने जवाब दिया।

दुकानदार ने कहा,"सुरेश सर, एक बात बोलू? बुरा मत मानिएगा। पिछले तीन महीने का आपके राशन का पैसा बाकी है वो जल्दी दे
दीजिए। आप भी जानते है आजकल हालात क्या है।" सुरेश सर ने असहज होकर उत्तर दिया,"जल्दी ही दे दूँगा, अगले महीने तक स्कूल से सैलरी आते ही।" यह सुनते ही दुकानदार ने कड़क शब्दों में कहा,"आप तीन महीने से ऐसे ही बोल रहे है सर, अगर आपको आगे राशन चाहिए तो पैसे देकर ले जाइए। आगे कोई उधार नहीं मिलेगा।" सुरेश सर बिना कुछ बोले शर्मिन्दा होकर घर चले आए। और आखरी उम्मीद समझ कर उन्होंने शुक्ला सर से बात करने का निश्चय किया।                 

     चार महीने बाद, फ़ोन की घंटी फिर बजती है। "ट्रिंग ट्रिंग", "ट्रिंग ट्रिंग"। फ़ोन उठाते ही, "गुडमॉर्निंग सर मैं सुरेश।" 
"हाँ बोलो सुरेश। कैसे हो? " यहाँ वहाँ की बातें करते हुए शुक्ला सर मुद्दे की बात टालने लगे।
"सर, आपने कहा था सैलरी मिलेगी इसलिए कॉल किया। " सुरेश सर ने बड़े आदर और नम्र भाव से कहा।
"मैंने बोला था न फीस आएगी तो दूँगा! आप लोगों को क्या लगता है? मैंने कोई बैंक खोल के रखा है? बोल चुका हूँ, फीस आएगी दूँगा।"

शुक्ला सर का बहुत ही बदतहज़ीब जवाब था।
टीचर ने उदास मन से कहा "सर मेरी परिस्थिति ठीक नहीं है। पूरा परिवार मुझ पर आश्रित है, कर्ज का बोझ बढ़ रहा है, कभी कभी अगले दिन के खाने के बारे में सोचना पड़ता है, क्या करूँ समझ नहीं आता, इसलिए आप से मदद माँग रहा हुँ।" शुक्ला सर ने झल्ला कर बोला, "तुम ही बताओ मैं क्या करूँ? क्या मुझे प्रोब्लम्स नहीं है? क्या मेरा परिवार नहीं है?"
टीचर ने नम्रता से कहा,"सर, आप ही बोलते थे हम सब एक परिवार है। तो क्या मैं आपके
परिवार का हिस्सा नहीं? "

"मैंने ऐसा नहीं कहा कि सैलरी नहीं दूँगा। फीस आएगी तो दे दूँगा, नहीं आएगी तो क्या कर सकता हुँ। मुझे मेरा भी तो देखना है। और मुझे सभी का ध्यान रखना है मेरे लिए सब एक बराबर है।" जितने बहाने दे सकते थे शुक्ला सर ने अपने जवाब में दिया।

सुरेश सर ने भारी मन से कहा "सर, आप से पूरी उम्मीद थी। और असल में मैंने तो बस अपना हक ही माँगा। फिर भी एक अंतिम बार आप से पूछना चाहुँगा कब तक सैलरी दे पाएँगे?"
गुस्से में शुक्ला सर ने कहा," देखो, फीस जैसे ही
आएगी हम सभी को देने की शुरुवात करेंगे।
समय और महीना नहीं बता सकता। और आप को नहीं जम रहा तो आप स्कूल छोड़ सकते है। आपकी मर्जी।"

सुरेश सर ने कहा, "धन्यवाद सर। शायद आपने कभी यह अहसास नहीं किया कि हम टीचर्स ने अपने पसीने से इस स्कूल की बगिया को सींचा है। टीचर्स के योगदान को शायद ही कभी आप समझ पाएँ । मैंने आपसे छोटी सी मदद माँगी वह भी सारे रास्ते बंद होने पर, जिसके लिए आपने मुझे दुत्कार दिया। पर मैं फिर भी आपको सम्मान से 'थैंक्स' बोलूँगा, टीचर हुँ न।" 
इतना बोलकर सुरेश सर ने फ़ोन कट कर दिया।

और अगले दिन एक नहीं,कई सारे टेलीफोन की घंटियाँ एक साथ बजती है "ट्रिंग ट्रिंग", "ट्रिंग ट्रिंग"। पर फोन उठाते ही खबर सुन कर हर कोई सन्न रह जाता है। और फिर वही खबर आग की तरह अख़बार, सोशल मीडिया के द्वारा लोगो तक पहुँचती है कि एक टीचर ने पेसों की तंगी की वजह से फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह कोई और नहीं था वही टीचर था जिसकी कहानी हमने अभी अभी पढ़ी।
         दोस्तों, यह कहानी किसी एक टीचर की नहीं है, बल्कि कई सारे टीचर्स की है, कई सारे लोगों की है, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान पैसे के अभाव में, खाने के अभाव में, मदद न मिलने के अभाव में,आत्महत्या का पर्याय चुना आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके जिम्मेदार उनके ही लोग है जो कभी इन्हें अपना परिवार कहते थे पर मदद की बात आई, हक देने की बात आई तो सब पीछे हट गए।

   इस कहानी का उपदेश यह बिल्कुल नहीं कि मुश्किलों के आगे हार मान ली जाएँ। आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं। जीवन है तो परेशानियाँ होंगी ही, उनका मुकाबला कर आगे बढ़ना ही जिंदगी है। टीचर्स तो हमारे देश के, युवा पीढ़ी के निर्माता है, वे ही हार मान जाएँ तो क्या होगा? पर ज़रूरी यह भी है कि मुश्किल में इंसान ही इंसान के काम आए ताकि मजबूरियाँ किसी को गलत कदम लेने पर विवश न करे।
✍️त्रिभुवन शर्मा

लड़ना तो है ही ।

 

प्रस्थितिया कैसी भी हो
समस्याए कितनी भी ताकतवर क्यो न हो
जितने के लिए लड़ना तो है ही
कोई साथ हो या ना हो
कोई उम्मीद हो या न हो
डट कर खड़ा रहना तो है ही
हिम्मत से लड़ना तो है ही।
मुकाबला चाहे एक दिन का हो या एक साल का
जंग में चाहे हार हो या जीत
इस बात को सोचे बिना
दुश्मन से दो दो हाथ करना तो है ही
निडर और साहसी हो कर लड़ता तो है ही।
कल की परवाह किये बिना
आने वाले कल के लिए
आज संघर्ष करना तो है ही
विश्वास के साथ लड़ना तो है ही।
मन भयबीत है क्या होगा पता नही
कौन साथ होगा कौन नही
पर जो आज साथ है
उन्हें साथ लेकर चलना तो है ही
जिनके लिए लड़ना तो है ही।
सूरज की रोशनी चाँद की चाँदनी संग
रोज बैठ कर बात करने की आदत है
इस आदत को ज़िंदा रखने के लिए
खुद को खुश रखना तो है ही
दुख कितना भी क्यो न हो लड़ना तो है ही।
एक अलग सोच के साथ
एक अलग उम्मीद के साथ
खुद की पहचान बनाते हुए
आगे बढ़ना तो है ही।
एक नई ऊर्जा के साथ लड़ना तो है ही।
✍️त्रिभुवन शर्मा

भागना गलत-मनाना सही।( कहानी )

 

कहानी का नाम सुनकर आप लोगों को थोड़ा अजीब लग रहा होगा पर दोस्तों कहानी पढ़ने के बाद आप को लगेगा कि यही नाम इस कहानी के लिए उचित था। तो बिना देर किए कहानी की शुरुवात करते है।


      एक बस के बीच की सीट पर बैठा एक युवा जोड़ा बहुत देर से आपस में बात कर रहा था । मैं ठीक उनके पीछे ही बैठा था। अचानक उन्होंने मुझसे पूछा, "क्या ये बस पनवेल जाएगी ?"  मैंने भी 'हाँ' में जवाब दिया और चुप चाप उनकी बातें सुनने लगा। उनकी बातों से लग रहा था वो काफी समय से एक दूसरे के साथ है। एक दूसरे को जानते है ।                 

इतना ही नहीं उनकी बातों से ये भी लग रहा था वो एक दूसरे से बेहद प्यार भी करते है। लड़की लड़के से भावनात्मक स्वर में बोले जा रही थी कि वो उसके बिना नहीं रह सकती। कहीं उसके माता पिता उसे अलग न कर दे। उसकी शादी कहीं और न कर दे उसके पहले मुझे भगा ले जाओ।
लड़का समझदारी से उसे समझा रहा था की भागना सही नहीं है सिर्फ अपने खुशी के लिए हमे अपने लोगों का दिल नहीं तोड़ना चाहिए।
"क्या तुम मुझसे प्यार नहीं करते ? क्या तुम नहीं चाहते हम साथ रहे ? या तो तुम भागने से डर रहे हो !," लड़की ने जवाब दिया। लड़के ने बहुत ही नम्र भाव से उत्तर दिया, " भागने से डर नहीं रहा हुँ,
भागने के बाद तुम्हारे अपनो की ज़िंदगी पूरी तरह
से पलट जाएगी । तुम्हारे माता पिता की क्या हालत होगी वो सोच रहा हुँ।"

लड़की जवाब में कहती है, " तो क्या लड़कियों से नहीं पूछी जानी चाहिए उनकी मर्जी ? क्या हमारी पसंद-नापसंद का कोई मोल नहीं।
"ऐसा नहीं है " लड़का बोलता है।

लड़की कहती है, "ऐसा नहीं तो क्या है? हम लड़कियों को कचरा समझ कर या बोझ समझ कर किसी के भी गले मढ़ दिया जाता है । ज़िन्दगी तो हमे बितानी है तो हमारी भी राय लीजिए।" 
                             
लड़का उसके सिर पर हाथ रख कर धीरे से थपकी मारते हुए बोलता है,"पागल, इतना सब क्यों गलत सोच रही हो, माता-पिता को हमारी फिक्र है इसलिए वो हमारे बारे में सोचते है । पर मैं तुम्हारी इस बात से सहमत हूँ कि उन्हें अपने बच्चों से उनकी राय, उनकी पसंद-नापसंद पूछनी चाहिए जो बहुत जरूरी है,अगर ऐसा हो जाए तो प्यार करने वाली जोड़ियाँ भागे ही क्यों।"  "अब समझे न मेरी बात ! लड़कियों को लगता है बिना खुद की पसंद   के जबरदस्ती शादी करके ज़िन्दगी भर एडजस्ट ही करना है और फिर अपने माँ-बाप को कोसना है उससे अच्छा खुद की पसंद से भाग के
शादी करना ठीक है ताकि आगे हम किसी को
कोसेंगे तो नहीं । ", लड़की ने कहा।

"पर एक बात मेरी सुनोगे ? अच्छी तरह सुनना। " लड़का प्यार से बोलता है। "क्यों नही सुनूँगी , तुम बोलो ।" लड़की जल्दी में जवाब देती है। लड़का समझाते हुए बोलता है, " भागना गलत होता है,  मनाना सही है। भागने वाले जोड़े में लड़के की इज्ज़त पर कोई फर्क नही पड़ता, जबकि लड़की पूरी तरह से बदनाम हो जाती है। भगाने वाला लड़का उसके दोस्तों की नज़रों में हीरो बन जाता है। भागने वाली लड़की आगे चलकर 60 साल की वृद्धा भी हो जाएगी तब भी जवानी में लिए उस
एक कदम का कलंक उसके और परिवार के माथे पर से नहीं मिटता। मानता हूँ कि लड़का लड़की
को तौलने का ये दोहरा मापदंड गलत है, लेकिन हमारे समाज में है तो यही , ये नज़रिया गलत है,
मगर सामाजिक नज़रिया यही है। मैं चाहता हुँ ऐसा कोई काम न करूँ जिससे तुम्हें कोई बुरा बोले या तुम्हारे माता पिता को लगे कि बेटी ने बदनाम कर दिया। मैं इज्ज़त से तुम्हे ले जाऊँगा ताकि तुम्हारा और तुम्हारे माता-पिता का सम्मान बना रहे पर ले जाऊँगा जरूर। लड़की लड़के की बात सुन गर्व से उसके गले लग गई। उसके जुबान से बस एक ही वाक्य निकलता है "हम मनाएँगे अपने माता पिता को।"

दोनों की बात सुन इस बात का अहसास जरूर हुआ,की हमे कभी भी हार नही माननी चाहिए।जितना हो सके सभी को प्यार से मनाने की कोशिश करना चाहिए। समस्याए है तो बात कर के उसका समाधान निकालना चाहिए और समाधान ऐसा हो जिससे न ही किसी का दिल टूटे और न ही कोई अपना हमसे रूठे।

तो दोस्तो कैसी लगी कहानी,काश इस कहानी की तरह अगर हर युवा जोड़ी की सोच ऐसी ही अच्छी और सच्ची हो जाये तो माँ बाप का सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ में माँ बाप को अपने बच्चों की सोच पर गर्व भी महसूस होगा।
                                   ✍️त्रिभुवन शर्मा 

ना समझ..

 

जब उसने कहा तुम्हे पता है ना,
मुझे मेच्योर लोग पसंद है
तब समझ नही आया ये नया क्या है?
शायद मेच्योर अच्छे और परिपक्व होते होंगे
या उनके बात करने का तरीका अलग होगा।
या फिर सोच समझ कर इज्जत से बात करते होंगे
शायद उनका ड्रेसिंग स्टायल सबसे अलग होगा ।
मैंने कहाँ "क्यो तुम्हारा पार्टनर मेच्योर नही?"
उसने जवाब दिया ऐसा नही "वो मेच्योर  है
पर मुझे मेच्योर और अंडरस्टैंडिंग लोग पसंद है।"
थोड़ा अजीब लगा कि बंदा कहना क्या चाहता है
फिर उसने कहाँ" मुझे वो लोग पसंद है
जिनसे बात करके मैं फ्रेश हो जाती हु।"
उसकी बात सुन थोड़ा अजीब लगा,
मैंने जवाब दिया "क्यो तुम तुम्हारे अपनो से
बात करके फ्रेश महसूस नही करती।"
उसने कहाँ "अपने मेच्योर तो है
पर मुझे कोई समझता नही
मेरे दोस्त मुझे अच्छी तरह समझते है
क्यो की वो मेच्योर और अंडरस्टैंडिंग है।"
थोड़ी हँसी आयी सामने वाले पर
जो मेच्योर की बात किये जा रहा था।
शायद उसे यह नही पता था कि
जो हमारे अपने है वो 'अंडरस्टैंडिंग 'है
अगर नही होते तो क्या वो हमारे साथ होते
हमारी गलतियों को माफ करते।
जो हमारे अपने है वो 'मेच्योर' भी है
अगर नही होते तो क्या वो हमारी फिक्र करते हुए हमारे इंतज़ार में रात भर जगते।
शायद अपनो को समझने के लिए
वो लड़की ही मेच्योर नही थी।
नही तो जितना वो दोस्तो को महत्व दे रही थी उतना ही अपने अपनो को भी महत्व देती।
मुझे लगा सामने वाले को समझाना मुश्किल है,
इसलिए जाते जाते उसे एक सबक दे गया
की यार दोस्त भले तुम्हारे आस पास है
पर बदलते मौसम की तरह बदलते रहेंगे
अपने हमेशा अपने है जो तुम्हारे साथ चलेंगे।
✍️त्रिभुवन शर्मा

शनिवार, 22 मई 2021

बहुत अच्छा किया किनारा कर के।

 

बदनाम कर दिया हमारी मोहब्बत को
खराब किस्मत का इशारा कर के।
रस्ते रस्ते मंजिल मंजिल भटकता रहा
दर्द क्या खूब दिया सहारा बन के।
कोई कसूर न था मेरी चाहत में
न कोई कमी ही थी जज्बातों में
दिल टूटा बस टूटता ही गया
कमियों का बहाना कर के।
न कभी उसे अहसास हुआ
न कभी मुड़ के देखा कही
न कभी समझा मेरे प्यार को
चला गया वो बेसहारा कर के।
दो लफ़्ज़ों में सिमट गयी ज़िन्दगी
हमने उसे टूट का चाहा
और हम चाह कर टूट गये
साथ रहने का इरादा कर के ।
कसूर बस इतना था दिल का
बेइंतिहा प्यार किया उसे अपना समझ के।
पर छोड़ गया अकेला कमबख्त
बस झूठा वादा करके ।
तकलीफ हुई तड़पे भी बहुत
रोना चाहा पर रो न सके
फिर से उठने का इरादा करके।
हम काबिल थे हर जख्म सहने को
पर तुम काबिल न थे हमारी वफ़ा के लिए
इसलिए बहुत अच्छा किया हमसे किनारा कर के।
✍️त्रिभुवन शर्मा

मंगलवार, 11 मई 2021

कोरोना योद्धाओ को सलाम।

 

आंखे इनकी अक्सर हो जाती है नम
पर इनके हौसले कभी नही होते कम।
इनमे कोई कभी थकता नही
इनमे कोई कभी रुकता नही ।
निडर है साहसी है लक्ष्य एक है इनका
नामुमकिन को मुमकिन करने का जज्बा है इनका।
इनके लिए रात हो या दिन सब एक है
इनका मकसद मानव सेवा जो बहुत ही नेक है।
अपने घर और परिवार से दूर है ये लोग
पर अपने कर्तव्यों पर डटे है ये लोग।
अपनी परवाह किये बिना अपने दम पर अड़े है
मुश्किल के इस वक़्त में जो हमारे साथ खड़े है।
भूखे प्यासे जो आज इतिहास बनाने में लगे है
मौत से रोज आंखे मिलाते ये किसी के तो सगे है।
अनजान है ये योद्धा हमारे लिए
पर किसी न किसी रिश्ते में ये भी तो बंधे है।
ये है किसी के भाई,किसी की बहन है,
किसी के पति,तो किसी की पत्नी है।
ये है पिता किसी के,किसी की माँ है,
किसी के प्रेमी, तो किसी की प्रेमिका है।
ये ऐसे योद्धा है जिनके लिए संघर्ष अविराम है
जीवन इनका प्रेरणा स्रोत है इनके अखंडित जज्बे को दिल से सलाह है।

✍️त्रिभुवन शर्मा..



गुरुवार, 6 मई 2021

नीद कहाँ से आएगी।

 

कोशिश करोगे मुस्कुराने की
पर सच वाली हँसी ओठो पर न आएगी।
झूठ का नकाब ओढ़े ज़िन्दगी
कभी न कभी तो डगमगायेगी।
खुशियों के पल खरीदोगे
तो उलझने भी साथ आएगी।
लोगो की बदुआये लोगे तो
रात में नींद कहाँ से आएगी।
सर दर्द से फटेगा रूह कपकपायेगी,
साँसे लोगे तो दिल की धड़कन बड़ जाएगी।
डर के कदमो की आहट
अक्सर वक़्त बेवक़्त सतायेगी।
चाहोगे दुनिया से आज़ाद होना
पर आज़ादी रास न आएगी।
सारी उलझनों से दूर शांति से
सोना चाहोगे पर नींद कहाँ से आएगी।
✍️त्रिभुवन शर्मा..

शनिवार, 1 मई 2021

दहेज लेना और देना एक गंभीर बीमारी है।

 

लड़की की शादी करो पर लड़की को बेंचो मत
ज्यादा दहेज देकर उसको कही फेको मत
लडकिया कचरा नही है dusbin में डालो मत।
लडकिया है लड़का नही ये समझ कर
अपना गुस्सा इन पर निकालो मत।
न सोचो लड़का बुढ़ापे का सहारा बनेगा
क्या पता बढ़ा हुआ तो सबसे किनारा करेगा।
लड़किया बोझ नही हमारी जिम्मेदारी है।
सहती सब कुछ बोलती नही
यह उनकी खुद्दारी है।
वक़्त के साथ चलो हर लड़की का सम्मान करो
लक्ष्मी है घर की इन पर अभिमान करो।
दहेज लेना और देना एक गंभीर बीमारी है
दहेज लेने वाला समाज का सबसे बड़ा भिखारी है।
दहेज वही लेगा जिसमे सामर्थ नही होगा
सीधी सी बात है वह मर्द नही होगा।
✍️त्रिभुवन शर्मा..

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

मुम्बई तू बहुत खास है।

 

उदास न होना मुम्बई तू बहुत खास है
मुश्किले है तो क्या हुआ,
यही तो जीत की सुरुवात है।
देश की आर्थिक राजधानी तू
छत्रपति शिवाजी महाराज का ताज है।
मुम्बा आई कि मायानगरी मुम्बई
हज़ारो लाखो सपनो की आस है।
तेरे सर जमी पर बाबुल नाथ है
जहाँ भोले बाबा का वास है।
मुम्बई के महाराजा सिद्धिविनायक है
जिनका तुझ पर आशीर्वाद है।
धन दौलत और रौनक कभी कम न होगा
जहाँ महालक्ष्मी खुद ही बिराजमान है।
तेरी रखवाली में है खड़ा समुन्द्र
उसी समुन्दर में हाज़िअली का दरबार है।
वन जीयो से सजी यह धरती
पहाड़ो वाली माँ जीवदानी का धाम है।
तो क्यो मायूश होती है मुम्बई
जब तेरे सर पर इतनी दुवाओ का हाथ है।
समय कैसा भी हो अच्छा या बुरा
मुम्बईकर हमेशा तेरे साथ है।
उदास न होना मुम्बई तू बहुत खास है
✍️त्रिभुवन शर्मा..