जितनी प्यारी तुम्हारी आंखे है
काश उतनी ही प्यारी दुनिया होती।
आसमान जितने सपने होते
उम्मीदों से ऊंची उड़ान होती ।
न गिरने का भय होता
न उड़ने की चिंता ।
प्यारी सी दुनिया मे
प्यारे प्यारे लोग होते।
तुम्हारी तरह मुस्कुराते
तुम्हारी तरह ही बाते करते ।
बातो से घाव भर जाता
दर्द में भी दिल मुस्कुराता।
पर सपनो की दुनिया की
हकीकत कुछ और है ।
सच की कीमत कम है
झूट का ही शोर है।
उम्मीदे मंदी में है
सपनो का भाव कमजोर है।
काँटो से सजी है दुनिया
पर ऊची उड़ान का जोर है।
हर कोई हर किसी की टांग खीचता
मतलब के बादल घनघोर है।
सच और झूठ के चश्मे पहने
लोग कितने अनमोल है।
@tri....