चंदन है भारत की माटी
परमेश्वर का धाम है,
जहाँ सबेरा शंख बजाता
लोरी गाती हर शाम है,
उत्तर में रखवाली करता
हिमालय जिसका नाम है,
कई भाषाओं से सजी ये धरती
महापुरषो का गांव है,
नदियों में जननी है सबकी
माँ गंगा को प्रणाम है,
आदर्शो का पाठ पढ़ाती
गीता,बाइबल,कुरान है,
जात पात धर्म अनेक यहाँ पर
माँ सबकी पर एक है,
त्योहारों का अमर देश यह
अनेकता में एकता का संदेश है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हम सब की पहचान है,
हर हिंदुस्तानी के दिल की धड़कन
मातृभूमि की यह शान है,
नमन है भारत माँ तुम को
हर कण में जयगान है,
मेरा भारत मेरी जान
मेरा हिन्दुस्तान है।
@tri....