ख़्वाईसे रंग लाती है
सपने दिल को सजाती है
प्यार सच्चा हो तो
कायनात भी दिल को दिल से
मिलाती है।
हवाएं अफ़साने लिखती है
बारिश की बूंदे उसे मिटाती है
प्यार सच्चा हो तो
तूफान हो या बाढ़ दिल की कश्ती
किनारे लग ही जाती है।
वक़्त हालात बया करती है
समस्याएं आंखे दिखाती है
प्यार सच्चा हो तो
काटो के बीच भी
दिल की बगिया खिल ही जाती है।
✍️tri..