शिवजी के है राज दुलारे
माँ गौरी की आंखों के तारे,
देवों में प्रथम देव हमारे
गणपति बप्पा प्यारे प्यारे,
मूसक है इनकी सवारी
माता पिता के बड़े आज्ञाकारी,
रिद्धि सिद्धि के है ये दाता
हम सबके है भाग्य विधाता,
मोदक इनको खूब है भाता
कृपा सिंधु ये बुद्धि विधाता,
जहाँ कदम इनका पड़ जाता
शुभ और लाभ से घर भर जाता,
इनके चरणों मे जो भी आता
मनवांछित फल है वो पाता।
@tri....