मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

क्या यही प्यार है

 

सुबह उठते ही
मेरी आँखें ढूढ़ती है तुम्हे
देखने की ज़िद करती है
करीब तो हो ही
और करीब होने की
ज़िद करती है
सूरज की रोशनी
जब मेरे चेहरे पर पड़ती है
मेरी आँखें छूती है
तुम्हे पाने की ज़िद करती है
जब चाय की चुस्की लेता हूं
चाय के कप से बाहर निकलती
अंगड़ाई लेती हुई
भाप में मुस्कुराती
मेरी आँखें तुम्हारी तस्वीर बुनती है
तुम्हे देखने की ज़िद करती है।
✍️tri..

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

प्यार सच्चा हो तो..

 

ख़्वाईसे रंग लाती है
सपने दिल को सजाती है
प्यार सच्चा हो तो
कायनात भी दिल को दिल से
मिलाती है।
हवाएं अफ़साने लिखती है
बारिश की बूंदे उसे मिटाती है
प्यार सच्चा हो तो
तूफान हो या बाढ़ दिल की कश्ती
किनारे लग ही जाती है।
वक़्त हालात बया करती है
समस्याएं आंखे दिखाती है
प्यार सच्चा हो तो
काटो के बीच भी
दिल की बगिया खिल ही जाती है।
✍️tri..

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

मैं सूरज नही तो ना सही एक नन्हा दीया तो हूँ..

 

मैं सूरज नही तो ना सही
एक नन्हा दीया तो हूँ
मुझमे स्वयं जलने और
कुछ करने की शक्ति तो है,
क्या हुआ अगर मैं पूरे जग को
प्रकाशित नही कर सकता
पर रोशनी फैलाने की चाहत तो है,
कुछ करने की इच्छा
मेरे जीवन का उद्देश्य है
छोटा ही सही कुछ तो मुझमे विशेष है,
मेरा आत्मविश्वास अक्सर
मुझे प्रेरणा देता है,
अच्छा हो या बुरा  हो समय
एक दिन जरूर परिवर्तन होता है,
पाता है वही जग में मंजिल
जो कभी अपना आत्मविश्वास नही खोता है,
फिर चाहे एक नन्हे दीपक का प्रकाश हो
या एक विशाल से सूरज का तेज
यह सवाल तो बस सवाल ही रह जाता है,
सदियों से जग उसी को अपनाता है
जो अपनी राह खुद ही बनाता है।
✍️tri..